Published Book



पहचान [ कविता संग्रह ] 

डायमंड पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित



कविताओं के इस संकलन का आधार जीवन के सफ़र में खुद की तलाश है .जब एक इंसान खुद की खोज में प्रभावशाली भावनाओ से होकर गुजरता है तो उसे अपने वाजूज़ का अहसास होता है


खुद की तलाश में एक पल को अपनी मंजिल का अहसास होना और दुसरे पल खुद को खो देना , कभी जिंदगी के सवालों में उलझ जाना  ..क्यों ? कैसे ? कब ? कहाँ ? .अंतरात्मा को तो मंजिल की खबर है पर फिर भी इंसान जिंदगी में राहें भटक जाता है .अपने आप को न जाना कभी कभी जिंदगी की राहें मुश्किल कर देता है, जिंदगी समझ से परे लगने लगती है, रिश्ते नातों का मतलब समझ नहीं आताजिंदगी एक पहेली बन जाती है, और फिर जब इंसान अपने जीवन को दूर से निहारता है ,अपनी भावनाओं को महसूर करता है तब इस बात का अहसास होता है की जिंदगी का मतलब सिर्फ प्यार के जरिया जाना जा सकता है .

जब इंसान का जीवन की घटनाओं,रिश्तों,भावनाओं से गुजर अपनी अंतरात्मा से साक्षात्कार होता है तब यह अहसास होता है की ख़ुशी का अहसास धन-दौलत या अधिकरण में नहीं बल्कि जीवन के हर पल को प्यार भरे दिल से जीने में है

इंसानजीवन में खुद को तलाशते जिन भावनाओं ,सवालों और अंतरात्मा से साक्षात्कार के अहसास से गुजरता है वो कविताओं के इस संकलन हिस्सा है .

कविताओं का यह संकलन  " पह्चान " एक कोशिश है जीवन के आईने में अपना अक्स तलाशने की .


Buy PEHCHAN On-Line From

Diamond Pocket Books Flipcart Amazon


Comments

Popular posts from this blog

एक दुआ मेरी ...

तेरे कदम थमे क्यों ?

यही मेरी श्रधांजलि ...